नई वंदे भारत ट्रेन(Vande Bharat Train) ने ट्रायल रन के दौरान एक नया रिकॉर्ड(Record) बना लिया है. महज 52 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़कर ये नया रिकार्ड कायम किया. बता दें कि वंदे भारत ट्रेन नई टेक्नोलॉजी से लैस है और आधुनिक जीपीएस सिस्टम ,सीसीटीवी कैमरे,ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर,वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट जैसे तमाम फीचर्स इसमें शामिल हैं.
वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन के दौरान एक नया रिकॉर्ड
ये भी देखें: राहुल-पादरी की मुकालात पर बीजेपी का निशाना, पादरी बोले 'जीसस ही असली गॉड'
देश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन सफल होने के साथ लोगों को चौंकाने वाला भी रहा. इतनी रफ्तार से ट्रेन को दौड़ता देख लोग हैरान रह गए.कुछ दिन पहले भी नई ट्रेन का ट्रायल मुंबई-अहमदाबाद रूट पर किया गया था.
महज 52 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ी
ये भी देखें: कोलकाता में ED की रेड, एक व्यापारी के घर मिला नोटों का पहाड़
देश में अभी दो वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं. भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई गई थी. इसके बाद नई दिल्ली से कटरा के बीच भी एक वंदे भारत ट्रेन चलाई गई थी. अब तीसरी वंदे भारत ट्रेन मुंबई-अहमदाबाद रूट पर चलाई जाएगी, जिसका ट्रायल रन चल रहा है.