Gyanvapi Case: ज्ञानवापी केस पर बड़ी खबर सामने आई है. वाराणसी कोर्ट ने हिंदू पक्ष के हक में फैसला सुनाते हुए. मस्जिद परिसर के ASI सर्वे की इजाजत दे दी है. कोर्ट ने सर्वे की रिपोर्ट देने के लिए ASI को 4 अगस्त तक का वक्त दिया है.
बता दें कि 16 मई को हिंदू पक्ष ने कोर्ट में ASI सर्वे कराने के लिए अर्जी दी थी, जबकि मुस्लिम पक्ष इसका विरोध कर रहा था. यानि अब कोर्ट की तरफ से ज्ञानवापी परिसर में वैज्ञानिक परीक्षण को अनुमति दी गई है.
कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि- वजूखाना छोड़कर बाकी जगहों का सर्वे होगा. कोर्ट ने ASI से पूछा है कि वो 4 अगस्त तक ये बताए कि वो सर्वे कब से करेगी.
यहां भी क्लिक करें: Mount Kailash: अब सीधे भारतीय सरज़मीं से होंगे कैलाश पर्वत के दर्शन, चीन जाने की नहीं होगी जरूरत