Gujarat University: विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों को "सांस्कृतिक संवेदनशीलता" प्रशिक्षण से गुजरना होगा.' ये बयान कुलपति नीरजा गुप्ता ने दिया है. उन्होंने कहा कि विदेशी छात्रों के साथ एक विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा, ताकि उनकी सुरक्षा को मजबूत करने और सांस्कृतिक अभिविन्यास प्रदान करने पर चर्चा की जा सके. उन्होंने कहा कि विवि. में पहले ही किसी बात को लेकर तनाव था.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, कुलपति नीरजा गुप्ता ने कहा, "ये विदेशी छात्र हैं और जब आप विदेश जाते हैं तो आपको सांस्कृतिक संवेदनशीलता सीखनी चाहिए. इन छात्रों को एक अभिविन्यास की आवश्यकता है. हम उनके साथ बैठेंगे, सांस्कृतिक अभिविन्यास प्रदान करेंगे और चर्चा करेंगे कि उनकी सुरक्षा कैसे मजबूत की जाए."
बता दें कि अहमदाबाद स्थित गुजरात यूनिवर्सिटी में रविवार देर रात कुछ विदेशी छात्रों के साथ कुछ युवाओं ने मारपीट की. ये विदेशी छात्र अफ्रीका, अफगानिस्तान और उज्बेकिस्तान जैसे देशों के रहने वाले हैं. घायल छात्रों ने आरोप लगाए कि युवकों के एक ग्रुप ने उन्हें नमाज न पढ़ने के लिए दबाव डाला. फिलहाल, घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस मामले में पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने कहा कि 20-25 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. घटना की जांच के लिए सुरक्षा कर्मियों की नौ टीमें बनाई गईं है.
बता दें कि गुजरात विश्वविद्यालय में अफगानिस्तान, ताजिकिस्तान, श्रीलंका और अफ्रीका के देशों सहित लगभग 300 अंतरराष्ट्रीय छात्र नामांकित हैं.
इसे भी पढ़ें- Gujrat University: 'ये सामूहिक कट्टरवाद नहीं तो क्या?' Namaz पर मारपीट केस में ओवैसी के मोदी-शाह से सवाल