Bharat Jodo Yatra: Kerala के कोल्लम (Kollam) में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं (Congress workers) का एक सब्जी बेचने वाले (Vegetable shopkeeper) से मारपीट का वीडियो (video) सामने आया है. दावा किया जा रहा है कि सब्जी वाले ने कांग्रेस की भारत जोड़ यात्रा के लिए चंदा देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद न सिर्फ उसके साथ मारपीट की गई बल्कि उसकी दुकान में भी बदमाशों ने तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने उसे सब्जी के दुकानदार को जान से मारने की धमकी भी दी. दुकानदार को धमकी देने वाले कांग्रेस के 5 कार्यकर्ताओं में केरल के यूथ कांग्रेस के महासचिव एच अनीश खान भी शामिल हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता सब्जी वाले से 2 हजार रुपए चंदा मांग रहे थे जबकि सब्जी वाला सिर्फ 500 रुपये देने की बात कह रहा था
CUET UG Result जारी, यहां जानें एडमिशन से लेकर विश्वविद्यालयों तक आपके मतलब की पूरी डिटेल्स
दुकानदार एस फवाज ने कुन्नीकोड पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. आरोप के मुताबिक कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने दुकानदार को 2 हजार रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी और दुकान में काम कर रहे लोगों को मारा पीटा. उन्होंने सब्जी फेंक दी और हर हाल में 2000 रुपये देने की मांग की. लेकिन दुकानदार केवल 500 ही दे पाया.
कार्यकर्ताओं के वसूली का ये वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर सियासी हमला बोला है. बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कांग्रेस उन आक्रांतों की तरह है जिन्होंने जजिया टैक्स लगाया था और अब कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के नाम पर वसूली कर रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उस गरीब सब्जी वाले से मारपीट की जो कांग्रेस की यात्रा के लिए 2 हजार चंदा नहीं दे पा रहा था। जब कांग्रेस सत्ता में नहीं है तब इस तरह की वसूली कर रही है और अगर सत्ता में आ गई तो सोचिए किस तरह की वसूली होगी। शहजाद ने इसे गुंडा जोड़ो यात्रा करार दिया है