Gyanvapi Case: आज यानी 12 सितंबर देश के इतिहास में बड़े महत्वपूर्ण दिन में शुमार होने जा रहा है. वाराणसी के ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले पर फैसला आएगा. इस फैसले के बाद ही ज्ञानवापी मंदिर-मस्जिद विवाद (temple-mosque dispute) का भविष्य तय होगा. वाराणसी की जिला अदालत (District Court) मुकदमे की पोषणीयता यानी मुकदमा चलने योग्य है या नहीं, इस बात पर फैसला सुनाएगी. दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी हो चुकी है.
दलअसल इस मामले में पूरे ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे (survey) अदालत के आदेश के बाद कराया गया था. यह मामला मई और जून में पूरे देश में चर्चा का केंद्र बना हुआ था. वाराणसी (varanasi) की 5 महिलाओं की ओर से इस परिसर में दर्शन पूजन का अधिकार मांगा गया था. याचिका में इन महिलाओं ने इतिहास और पुराणों का जिक्र किया था.
यह भी पढ़ें: Swaroopanand Saraswati: शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का निधन, मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में ली आखिरी सांस
बता दें, ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी पर फैसले के पहले वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने धारा 144 लागू कर अलर्ट घोषित किया है. संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च एवं फुट पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे अलग-अलग कोर्ट में चल रहे हैं.