राम मंदिर ट्रस्ट (Ram mandir) को दान में मिले 22 करोड़ रुपये से अधिक के 15 हजार चेक (Cheques) बाउंस (Bounced) हुए हैं जिसकी पुष्टि विश्व हिंदू परिषद ने की है. विश्व हिंदू परिषद की ओर से जारी एक रिपोर्ट में बाउंस हुए चेकों की जानकारी दी गई साथ ही ये भी बताया गया कि ट्रस्ट को अब तक 3400 करोड़ रुपये की राशि बतौर दान प्राप्त हुई है. ट्रस्ट के कार्यालय प्रबंधन प्रकाश गुप्ता ने बताया कि बाउंस हुए चेकों की रिपोर्ट को अलग से तैयार किया जा रहा है ताकि विभिन्न कारणों से बाउंस चेकों के कारणों के बारे में भी सटीक जानकारी जुटाई जा सके.
ये भी देखें । International Yoga Day: दुनियाभर में योग दिवस की धूम, जवानों ने हजारों फीट ऊंचाई पर किया योग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अयोध्या जिले के दानताओं के चेकों के बाउंस होने की संख्या 2,000 से अधिक है जो सबसे ज्यादा है. बकौल गुप्ता, कई चेक स्पेलिंग की गलतियों या फिर बिना मेल के सिग्नेचर या फिर अन्य तकनीकी कारणों से बाउंस हुए. ट्रस्ट द्वारा छोटे तकनीकी कारणों से बाउंस होने वाले चेकों को फिर से बैंक के सामने पेश किया जाएगा.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए क्लिक करें