Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुई मारपीट के बाद पहली बार इंटरव्यू दिया है. उन्होंने गुरुवार को न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, ''मैं अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास गई थी. स्टाफ ने मुझे ड्राइंग रूम में इंतजार करने के लिए कहा और मुझे बताया गया कि केजरीवाल घर पर हैं और वे मुझ से मिलने आ रहे हैं. इसी बीच उनके पीएस बिभव कुमार आए और मुझे गालियां देने लगे. उन्होंने कहा "तेरी औकात क्या है" और भी बहुत कुछ कहा. उन्होंने मुझे 7-8 थप्पड़ पूरी जोर से मारे. मैंने पुलिस को फोन किया. जब उसे पता चला कि मैंने फोन कर दिया है, वह बाहर गया और सिक्योरिटी को बुला कर लाया. उन्होंने 50 सेकंड की वीडियो क्लिप एडिट करके टीवी चैनल्स को दी. सबूतों के साथ भी छेड़छाड़ की गई."
स्वाति मालीवाल ने आगे कहा, "मुझे बताया गया कि अरविंद केजरीवाल घर पर हैं और वे मुझसे मिलने आने वाले हैं. मैं बहुत जोर जोर से चीख चीखकर मदद मांग रही थी, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया."
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha election 2024: US के राजनीतिक एक्सपर्ट ने की भविष्यवाणी, कहा- बीजेपी को मिलेगी इतनी सीटें