Vice President election: NDA की ओर से उपराष्ट्रपति पद (Vice president) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने सोमवार को अपना नामांकन (Nomination) दाखिल कर दिया. इस दौरान उनके साथ पीएम मोदी (Pm modi), गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे. इस दौरान NDA के सहयोगी दल भी मौजूद रहे. नामांकन भरने के दौरान सबकी निगाहें पीएम मोदी और धनखड़ के कपड़े पर जा टिकी. दरअसल, दोनों नेताओं के कपड़े एक की कलर के थे. इस दौरान दोनों नेता एक-दूसरे से बातचीत करते दिखे.
हालांकि, धनखड़ के नामांकन पर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक वीडियो ट्वीट कर पूछा कि आखिर कैंडिडेट कौन है?
ये भी पढ़ें: कौन हैं मार्गरेट अल्वा? जिन्हें विपक्ष ने बनाया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार
बता दें कि जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रह चुके हैं. धनखड़ ने रविवार को ही अपने पद से इस्तीफा दिया था. वहीं विपक्ष ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कांग्रेस नेता मारग्रेट अल्वा को अपना उम्मीदवार बनाया है. उनके मंगलवार को नामांकन पत्र दायर करने की उम्मीद है. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दायर करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है. जबकि वोटिंग 6 अगस्त को होगी.