6 अगस्त को होने जा रहे उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar) को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक (BJP Parliamentary Board Meeting) में यह फैसला लिया गया.
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित संसदीय बोर्ड के दूसरे सदस्य मौजूद रहे.
देश के उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल होते हैं. संसद में सदस्यों की मौजूदा संख्या 780 है, जिनमें से बीजेपी के 394 सांसद हैं. जीत के लिए 390 से अधिक मतों की जरूरत होती है.
ये भी देखें- President Election: राष्ट्रपति चुनाव से पहले यशवंत सिन्हा की फजीहत, ममता ने दिया बड़ा झटका!
मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त होगा.
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई है और मतदान 6 अगस्त को होना है.
इससे पहले, बीजेपी ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया. अगर मुर्मू चुनाव जीत जाती हैं, तो वह देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति होंगी.
एनडीए ने 2017 में उपराष्ट्रपति पद के लिए तत्कालीन केंद्रीय मंत्री नायडू को अपना उम्मीदवार बनाया था.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ समेत कई राज्यपालों ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मणिपुर के राज्यपाल एल गणेशन ने भी मोदी से मुलाकात की.
ये भी देखें- President Election: भारत में कैसे चुने जाते हैं राष्ट्रपति? आसान शब्दों में समझें उलझी हुई प्रक्रिया
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया कि राज्यपालों ने मोदी से मुलाकात की. धनखड़ ने शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा आयोजित डिनर में शामिल होने के लिए कई राज्यों के राज्यपाल राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे हुए थे.