देश को आज नया उपराष्ट्रपति मिल जाएगा. संसद भवन में मतदान शाम 5 बजे तक होगा. इसके तुरंत बाद मतों की गिनती की जाएगी और देर शाम तक रिजल्ट भी घोषित हो जाएंगे. मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है. ऐसे में निर्वाचित नए उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को शपथ लेंगे.
ये भी पढ़ें: Noida: महिला को गालियां और धक्का देते दिखा बीजेपी नेता, वीडियो Viral...केस दर्ज
क्या है समीकरण?
इस उप राष्ट्रपति चुनाव में NDA के उम्मीदवार जहां पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ हैं तो विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा हैं. चुनाव में वोटिंग की बात करें तो इसमें लोकसभा और राज्यसभा के सांसद वोट डालते हैं. मनोनीत सदस्यों को भी वोट डालने का अधिकार होता है. संसद में सदस्यों की मौजूदा संख्या 788 है, और उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के लिए उम्मीदवार को 394 का आंकड़ा चाहिए होगा.
आंकड़ों के लिहाज से राष्ट्रपति चुनाव की तरह उप राष्ट्रपति का चुनाव भी एकतरफा बनता दिख रहा है. जगदीप धनखड़ को करीब 515 मत मिलने का अनुमान है. जबकि, तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS), आम आदमी पार्टी (AAP), झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और AIMIM जैसी पार्टियों ने भी अल्वा के समर्थन की घोषणा की है. इसके बावजूद अल्वा को करीब 200 मत मिलने का अनुमान जताया जा रहा है.
दोनों उम्मीदवार रह चुके हैं राज्यपाल
दोनों उम्मीदवारों के बैकग्राउंड की बात करें तो 71 वर्षीय धनखड़ राजस्थान के प्रभावशाली जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, और उपराष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बनाए जाने से पहले वे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे. वहीं मार्गरेट अल्वा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं और वह भी राजस्थान के राज्यपाल के रूप में भी काम कर चुकी हैं.