गाजियाबाद (Ghaziabad) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ छात्र सड़क पर झगड़ते नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक सफेद रंग की कार पीछे से आती है और सड़क पर लड़ रहे दो युवकों इस कदर जोर से टक्कर मारती है कि दोनों युवक हवा में उछल जाते हैं.
इसे भी पढ़ें: NIA Raid: PFI के खिलाफ NIA की सबसे बड़ी कार्रवाई, टेरर फंडिग मामले में 11 राज्यों में रेड
दरअसल ये पूरा मामला मसूरी थाना क्षेत्र के हाईटेक कॉलेज के बाहर का है. बुधवार को यहां दो छात्र गुट में झगड़ा हो गया. वायरल वीडियो (Viral Video) में साफ देखा जा सकता है बड़ी संख्या में छात्र जमा हैं और मारपीट कर रहे हैं. तभी एक तेज रफ्तार कार आती है. इस दौरान छात्र इधर उधर भागते नजर आ रहे हैं. उनमें से दो छात्र एक दूसरे से लगातार मारपीट करते रहते हैं. तभी कार दोनों को जोरदार टक्कर मारती है. टक्कर लगते ही दोनों छात्र हवा में उछल जाते हैं. दिलचस्प बात तो ये है कि दोनों छात्र उठते हैं और आपस में फिर से लड़ने लगते हैं.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: RJD नेता ने नीतीश को दी आश्रम खोलने की सलाह, JDU ने भी दिया जवाब
उधर पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए कुछ छात्रों को हिरासत में लिया है. फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है. साथ ही छात्रों को टक्कर मारने वाली कार को भी जब्त कर लिया गया है.