उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से एक वीडियो सामने आया है जिसमें बाइक सवार लड़के हाथ में तलवार लहराते हुए दिख रहे हैं. साथ ही वीडियो के बैकग्राउंड में एक चुनावी गाना, अब मांगत बा अखिलेश के, बज रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद एक नया मोड़ सामने आया हैं, दरअसल, कीर्ति उपाध्याय नाम की एक ट्विटर यूजर ने चंदौली पुलिस को टैग करते हुए यह वीडियो शेयर किया था.
इस वीडियो में कुछ बाइक सवार लड़के हाथ में तलवार लहराते हुए दिख रहे हैं. ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कीर्ति उपाध्याय ने लिखा था कि ‘महोदय, उकनि सकलडीहा के मनबढ़ लड़के आए दिन लोगों को मारते-पीटते हैं, लड़कियों को बोली बोलते हैं, अक्सर 5-6 गाड़ियों से ग्रुप में धारदार हथियारों का प्रदर्शन करते हुए शोर शराबा और जय समाजवाद का नारा लगाते हुए चलते हैं.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
लड़की के ट्वीट में चंदौली डीएसपी (Deputy sp chandauli) ने लिखा कि ‘थोड़ा इंतज़ार करे इनका भी मीम बनाता हूं, चंदौली पुलिस का आपको वादा है. अब इन ट्वीट्स के बाद कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. वहीं चंदौली पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से रिप्लाई किया कि ‘निश्चिंत रहें, सम्बन्धित को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जा चुका है.
राकेश कुमार नाम के यूजर ने भी यही शिकायत की. उन्होंने टैग करते हुए लिखा- 'महोदय, अगर कार्रवाई नहीं हुई तो हम कुछ कर लेंगे. क्योंकि हम लोग परेशान हो गए हैं. समाज के डर से हम लोग थाने का चक्कर नहीं लगाना चाहते, महोदय कृपया संज्ञान लें. इन बदमाश लड़कों के खिलाफ उचित दंडात्मक कार्रवाई करें.' इस ट्वीट पर डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह (Anirudha singh) ने रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा- 'जब तक तोड़ेगा नहीं तब तक छोड़ेगा नहीं, चंदौली पुलिस का आपको वादा है.'
ये भी पढ़ें: Covid Vaccine Booster Dose: 18+ वालों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगेगी, ये हैं शर्तें