कहते हैं ना कमरे के अंधेरे को मिटाने के लिए एक दिए की रौशनी ही काफी है. हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti)के अवसर पर देश के अलग-अलग हिस्सों से आ रही हिंसा की खबरों के बीच भोपाल (BHOPAL)से एक खूबसूरत वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक सड़क पर जुलूस के दौरान काफी संख्या में लोग लाल झंडे लिए हुए हैं.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इसी बीच कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग भी इस जुलूस में दिख रहे हैं. मुस्लिम समुदाय के लोग वहां जुटी भीड़ पर फूल बरसाते हुए दिखाई देते हैं. जो कि देश की एकता, अखंडता और भाईचारे की मजबूती को दिखाती है. इन तस्वीरों देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत में मनाये जाने वाले किसी भी पर्व, चाहे वह ईद हो या दिवाली विविधता में एकता का एक अनूठा संगम देखने को मिल ही जाता है. इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं. जिसको हिंदू मुस्लिम एकता के तौर पर लोग सराहना कर रहें है.
ये भी पढ़ें: Pakistan: प्रधानमंत्री रहते हुए इमरान ने किया करोड़ों का घपला, पीएम शरीफ का खुलासा