नोएडा (Noida) के सेक्टर-80 में स्थित एक गद्दे की फैक्ट्री (Factory) में देर रात भीषण आग लग गई. देखते ही देखते इस आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) के दस्ते ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
इसे भी पढ़ें: Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र आज, हंगामेदार रहने के आसार
जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री की दूसरी मंजिल से उठी आग की लपटों और धुआं को देख लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों ने आग पर काबू पाने में जुटी गई. उधर देखते ही देखते ही आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके बाद आसपास की फैक्ट्रियों को बंद करवा दिया गया.
इसे भी पढ़ें: KCR ने दिया विवादित बयान, बोले-केंद्र में बैठे 'दुष्ट' लोगों की विदाई के बाद देश का भला
हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन इसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. यह आग कैसे लगी, इसे लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं हुआ है.