Goindwal Sahib Central Jai: पंजाब के गोइंदवाल साहिब सेन्ट्रल जेल (Goindwal Sahib Central Jail) में रविवार को हुए गैंगवार का वीडियो अब सामने आया है. वीडियो में शूटर सचिन भिवानी (sachin bhivani) खुद इस बात को बता रहा है कि कैसे जेल में बंद लॉरेंस विश्नोई और अमेरिका में बैठे गोल्डी बरार के इशारे पर जेल में गैंगवार को अंजाम दिया जा रहा है. इस गैंगवार में मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala murder case') के आरोपी मनदीप सिंह तूफान (Mandeep Toofan) और मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) की हत्या कर दी गई.
Maharashtra: घर में नोटों की छपाई! देखें मशीन और उसका फर्जी 'आर्टिस्ट'
गैंगस्टर सचिन भिवानी गैंगवार खत्म होते ही जेल के अंदर एक वीडियो रिकॉर्ड करता है और कह रहा है ''राम-राम भाइयों, जय बलकारी मैं सचिन भिवानी, ये जग्गू के बंदे थे,बदमाशी इन्हें दिखा दी हमने.... फिर लाल टी-शर्ट में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का एक और शूटर कुलदीप गाली देता हुआ कहता है, 'ये जो जग्गू को भगवान मानते थे न, इन्हें देखो क्या किया...