रविवार को छत्तीसगढ़ में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. एसईसीआर जोन के बिलासपुर के गतौर सेक्शन में एक ही ट्रैक पर मालगाड़ी और मेमू ट्रेन आमने-सामने आ गईं. अच्छी बात ये रही कि दोनों ट्रेनों के बीच 150 से 200 मीटर की दूरी रही, जिस कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. जैसे ही यात्रियों को इस बारे में पता चला कई यात्री ट्रेन से उतरकर इस घटना का वीडियो बनाने लगे.
ये भी पढ़े:कीर्ति नगर की फैक्ट्री में लगी आग, बुझाने का काम जारी, देखिए Video
इस हादसे के बाद रेलवे ने भी स्पष्टीकरण जारी कर दिया है. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि ऑटो सिग्नलिंग की वजह से एक ही ट्रैक पर एक के पीछे एक दूसरी ट्रेन चलती है. वहीं जो लोकल मेमू ट्रेन वीडियो में दिखाया जा रहा है, वह ट्रेन के दूसरे सिरे का इंजन है. जहां दोनों ट्रेनें सामने सामने नहीं आई है, बल्कि एक ट्रेन के पीछे दूसरी ट्रेन है, जिसे सिंग्नल मिलते वह आगे बढ़ेगी और दूसरी ट्रेन उसके पीछे आगे बढ़ेगी.