Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो अक्सर ऐसे वीडियो के लिए सुर्खियों में रहती है जिसमें लोग किसी बात पर बहस या झगड़ा करते हैं. लेकिन इस बार दिल्ली मेट्रो के अंदर होली खेलने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस क्लिप में दो लड़कियों को मेट्रो कोच के अंदर बेहद इंटीमेट तरीके से होली खेलते हुए दिखाया गया है. वीडियो के बैकग्राउंड में एक बॉलीवुड गाना बज रहा है.
ये वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद नेटिजन्स की इसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. नेटिजन्स ने दिल्ली मेट्रो अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
एक एक्स यूजर ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए कमेंट किया, ''मैं इसे देखकर काफी असहज हो गया.'' वहीं दूसरे ने लिखा, "किसी कानून की जरूरत नहीं. सिर्फ 1 लाख रुपये प्रति 15 सेकेंड का चार्ज पर्याप्त होगा.''
Delhi High Court से अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, रिमांड के खिलाफ अर्जी पर तत्काल सुनवाई से इनकार