रायबरेली (Rae Bareli)में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. वीडियो में देखा सकता है कि दबंगों ने किस तरह दलित (Dalit)छात्र की बेल्ट और बिजली केबल से निर्दयता से पिटाई की. इतना ही नहीं मनवता सारी हदें तब और शर्मसार हो गई. जब दबंगों ने छात्र से अपने पैर भी चटवाए.
वीडियो सु्ना जा सकता जा सकता है दबंग बोल रहें कि हमें पहचानते नहीं हो क्या? साथ ही गाली-गलौज करते हुए जातिसूचक शब्द भी का प्रयोग कर रहें हैं. जानकारी के मुताबिक ये घटना बीते शुक्रवार की है, लेकिन रविवार को वीडियो सामने आने पर हरकत में आई पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें दो नाबालिग हैं.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पूरा मामला क्या हैं?
जगतपुर कस्बे की रहने वाली महिला मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करती है. 10 साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी. वह यहां पर अपने बेटे के साथ रहती है. दलित महिला का बेटा कक्षा-10 में पढ़ता है. बताया जा रहा है कि उसकी मां ने दबंगों के खेतों पर मजदूरी की थी.
किशोर मजदूरी के पैसे मांग रहा था. दबंग को ये ही बात नागवार गुजरी. तभी दबंगों ने उसे घुमाने के बहाने बाग में लेकर गए. यहां पर दबंगों ने उसकी जमकर पिटाई की, उससे पैर चटवाए. इसके बाद किशोर को खून से लथपथ छोड़कर फरार हो गए. कुछ देर बाद क्षेत्रीय लोग उधर से गुजरे, तो उन्होंने मामले की सूचना किशोर की मां को दी.
ये भी पढ़ें: Jhangirpuri Violence Update: जहांगीरपुरी में फिर से हुआ पथराव, Delhi Police ने मीडिया पर लगाया ये आरोप