Video: योग नगरी ऋषिकेश का एक वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है. यहां पर रिवर राफ्टिंग के दौरान टूरिस्ट और राफ्टिंग गाइट के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई. फिर क्या, दोनों गुटों ने चप्पू को ही हथियार बना लिया और एक दूसरे पर दे दना-दन जमकर बरसाए. बीच नदी में लोगों के बीच भगदड़ मच गई. इस हिंसक झड़प में कई लोग घायल भी हुए हैं.
इस वीडियो को @gharkekalesh नाम की आईडी से अपलोड किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'कलेश बेट्विन राफ्टिंग करने आए टूरिस्ट और नाविक.'
वीडियो में दिख रहा है कि टूरिस्ट का एक ग्रुप राफ्टिंग के लिए नाव पर बैठने ही वाला होता है. तभी किसी बात को लेकर राफ्टिंग गाइड से बहस हो गई. फिर टूरिस्ट ने चप्पू उठाकर नाविक को मारना शुरू कर दिया.
बताया जा रहा है कि पहले गाइड ने ही टूरिस्टों पर हमला किया था. जिसके बाद मामला काफी बढ़ जाता है.
इसे भी पढ़ें- Air Canada के प्लेन में उड़ान भरते ही लगी आग, फिर ऐसे कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग...Video