एक ट्रक के यू-टर्न लेने से भीषण हादसा हो गया. ट्रक ने जैसे ही यू-टर्न लिया, पीछे से आ रही कार ट्रक में घुस गई. इस भीषण हादसे में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो गई. ये पूरा हादसा एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. अब ये वीडियो वायरल हो रहा है.
बता दें कि ये हादसा राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुआ. रविवार को ये हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, हालांकि ड्राइवर अभी भी फरार है. हादसा इतनी भीषण था कि कार चकनाचूर हो गई.
इस हादसे को लेकर बौंली थाने के उप निरीक्षक धर्मपाल सिंह ने बताया कि कार में सवार लोग सवाई माधोपुर जा रही कार को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार सवार परिवार के छह लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- Hyderabad में बारिश बनी 'काल', दीवार गिरने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत