वाराणसी (Varanasi) के एपेक्स अस्पताल (Apex Hospital) में मरीज की मौत पर जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान मरीज की मौत से गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ के साथ जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. वहीं अस्पताल प्रबंधन की ओर से अनुपमा सिंह ने घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) और तहरीर चितईपुर थाने की पुलिस को सौंप कर सात नामजद और दस अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस का कहना है कि जांच कर इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Pakistan News: पाक के पूर्व PM इमरान खान की संसद सदस्यता रद्द, चुनाव आयोग के बाहर फायरिंग
पैरामेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट और तोड़फोड़
अस्पताल प्रबंधन की अनुपमा सिंह के अनुसार सात अक्टूबर को बड़ागांव थाना के प्रतापपट्टी गांव के सौरभ चंद्र मिश्रा को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी स्थिति ठीक नहीं है, लेकिन परिवार वालों की सहमति के आधार पर फिर मरीज को सीसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया. गुरुवार देर रात मरीज की हालत फिर नाजुक हुई तो सीपीआर शुरू किया गया. इसी बीच मरीज के परिजन 17-18 की संख्या में सीसीयू में घुस आए और सभी ने डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट और तोड़फोड़ शुरू कर दी.
आरोप है कि मृतक के परिजनों ने वहां मौजूद नर्सों के साथ छेड़खानी की और कपड़े फाड़ दिए. मारपीट के बाद मरीज का शव लेकर जबरदस्ती चल दिए और सिक्योरिटी गार्ड के रोकने पर उसे पिस्टल सटा कर जान से मारने की धमकी भी दी.