केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के ये डांस मूव्स इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग हैं. ये वीडियो दुबई (Dubai) में आयोजित इंडिया एक्सपो (India Expo) का है. जहां अनुराग ठाकुर बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ डांस करते नजर आए. इस पल को दर्शकों ने खूब एंजॉय किया.
ये भी पढ़ें| देर रात घूमने वालों से पुलिस पूछ सकती है सवाल, कहां जा रहे हो?: बॉम्बे HC
दरअसल, अनुराग ठाकुर इस एक्सपो में इंडिया पवेलियन में "द ग्लोबल रीच ऑफ इंडियन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री" पर रणवीर सिंह के साथ बातचीत कर रहे थे. तभी रणवीर सिंह बात करते-करते अचानक डांस करने लगे. वे अनुराग ठाकुर से भी डांस करने के लिए कहने लगे. पहले तो अनुराग इनकार करते हैं, लेकिन रणवीर सिंह के बार-बार कहने पर वे भी उनके साथ कदमताल करने लगे.
इस वीडियो में रणवीर सिंह की फिल्म "बाजीराव मस्तानी" का हिट गाना "मल्हारी" बजता है और दोनों उसी पर डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों के डांस को देखकर क्राउड ने भी खूब सेलिब्रेट किया.