Vijayadashami2022: देशभर में विजयादशमी को लेकर लोगों में उत्साह और उल्लास है. इस मौके पर पीएम मोदी (PM Modi) ने भी देशवासियों को विजयादशमी की बधाई दी है. अपने ट्वीट (Tweet) में पीएम ने लिखा- सभी देशवासियों को विजय के प्रतीक-पर्व विजयादशमी की बहुत-बहुत बधाई. मेरी कामना है कि यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में साहस, संयम और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए.
ये भी पढ़ें: J&K Encounter: शोपियां में 3 और मूलू में 1 आतंकी ढेर, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया
वहीं गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर देशवासियों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी है. राहुल गांधी ने लिखा कि नफरत की लंका जले, हिंसा का मेघनाद मिटे, अहंकार के रावण का अंत हो, सत्य और न्याय की विजय हो.
उधर, उत्तराखंड दौरे पर गए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दशहरे के मौके पर औली में जवानों से मुलाकात की और शस्त्र पूजन किया. इससे पहले मंगलवार को महानवमी पर राजनाथ सिंह देहरादून में सैनिकों से मिले.
उधर दशहरा के मौके पर RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपनी सालों पुरानी परंपरा तोड़ दी. संघ के स्थापना के बाद से हर साल विजयादशमी के मौके पर नागपुर के रेशम बाग में आयोजित होने वाली रैली और कार्यक्रम में पहली बार एक महिला को चीफ गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया.
दो बार एवरेस्ट पर्वत को फतह करने वाली पहली महिला पद्मश्री संतोष यादव चीफ गेस्ट के तौर पर संघ के इस समारोह में शामिल हुईं. संतोष यादव ने भी संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ परंपरागत शस्त्र पूजा की. इस मौके पर संतोष यादव ने कहा कि लोगों से अनुरोध है कि ये वो आएं और संघ के कार्यकलापों को देखें. यह शोभनीय और प्रेरित करने वाला है.
वहीं रैली को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने मातृ शक्ति के जागरण की बात कही. उन्होंने कहा कि देश में कलह और हमें बांटने वाली बाहरी शक्तियों से सावधान रहें. साथ ही कहा कि समय के साथ ज्ञान और समझ में बदलाव जरूरी है.