चीन मामलों के विशेषज्ञ और पूर्व राजदूत विक्रम मिश्री (Vikram Misri) देश के नए डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर होंगे. वे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को रिपोर्ट करेंगे. फिलहाल दो और डिप्टी NSA राजेंद्र खन्ना और दत्ता पंडसालगिकर भी डोभाल को रिपोर्ट करते हैं.
ये भी पढ़ें: Doctors Strike: विरोध मार्च पर पुलिस के एक्शन से गुस्से में डॉक्टर, देशव्यापी हड़ताल की धमकी
रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्रम मिस्री 1989 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं. वे 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे पंकज शरण की जगह लेंगे. विक्रम इससे पहले चीन में भारत के राजदूत थे और वहां उनका तीन साल का कार्यकाल इसी महीने खत्म हुआ है. PMO में काफी समय तक काम कर चुके विक्रम को हिंद-प्रशांत क्षेत्र की रणनीतिक परिस्थितियों का जानकार माना जाता है.