आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)के पूर्व मंत्री और पेनुकोंडा से YRCP के विधायक शंकर नारायण (shankar narayana) को ग्रामीणों ने श्री सत्य साई जिले (Sri Sathya Sai District) में उनके निर्वाचन क्षेत्र के एक गांव में आने से रोक दिया और विधायक की गाड़ी के सामने जमकर उत्पात मचाया. यही नहीं ग्रामीणों ने विधायक के काफिले की ओर चप्पल भी फेंकी. जैसे तैसे सुरक्षाकर्मियों ने विधायक की गाड़ी के सामने से विरोध कर रहे लोगों को हटाया.
ये भी देखे:PM मोदी के ’91 गाली’ वाले बयान पर राहुल का तंज- कर्नाटक चुनाव आपके बारे में नहीं
ग्रामीणों के बवाल के चलते विधायक जी ने वहां से जाने में ही अपनी भलाई समझी और वहां से निकल गए. ग्रामीण स्थानीय विधायक का क्यों इस तरह विरोध कर रहे थे अभी वजह साफ नहीं हो पाई है.