देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में ( Violence in Delhi's Jahangirpuri ) हिंसा की खबर है. हनुमान जयंती की शोभायात्रा ( Hanuman Jayanti Shobha Yatra ) के दौरान पथराव के बाद यह हिंसा भड़की. पुलिस चौकी पर हुए पथराव और तोड़फोड़ में एक सब इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल को भी चोट आई है.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर से कहा है कि मौके पर पुलिसबल तैनात कर दिया है. RAF की दो कंपनियों को तैनात किया गया है. ऐसी जानकारी मिली है कि शोभायात्रा के दौरान जमकर पथराव किया गया. कई राउंड फायरिंग भी की गई.
घायलों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ( Babu Jagjivan Ram Memorial Hospital ) में ऐडमिट कराया गया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी से शांति की अपील की है. उन्होंने कहा कि शांति के बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता. उन्होंने कहाकि राष्ट्रीय राजधानी में शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है.
दिल्ली पुलिस के सीपी राकेश अस्थाना ने कहा- स्थिति नियंत्रण में है. जहां घटना हुई, वहां अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. इसके साथ ही पूरी दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में विशेष तैनाती की गई है. दो पुलिसकर्मी इस घटना में घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि हम आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.
विशेष पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है. हम शांति समितियों से बातचीत कर शांतिपूर्ण माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं और सभी से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जहांगीरपुरी घटना को लेकर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर और विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) से बात की और उनसे कानून-व्यवस्था बनाए रखने को कहा है.