पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में लगातार हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. मंगलवार को संदेशखाली में महिला यौन हिंसा के विरोध में बीजेपी के नेता सड़कों पर उतरे. मंगलवार को कई बीजेपी विधायक संदेशखाली में एंट्री करने का प्रयास कर रहे थे जिनको वहां ड्यूटी पर तैनात IPS अधिकारी जसप्रीत सिंह ने रोका. इस दौरान बीजेपी विधायकों और पुलिस अधिकारी के बीच तीखी बहस हुई. बहस के दौरान बीजेपी विधायकों ने ड्यूटी पर तैनात अफसर को कथित तौर पर खालिस्तानी कह दिया, जिसके बाद IPS अधिकारी जसप्रीत सिंह बिफर गए.
IPS ऑफिसर जसप्रीत सिंह के साथ बीजेपी नेताओं की बहस का VIDEO पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी ट्वीट किया है. वीडियो में ऑफिसर जसप्रीत सिंह को कहते सुना जा सकता है कि 'आप मुझे खालिस्तानी बोल रहे हैं, क्योंकि मैंने पगड़ी पहनी है' वायरल वीडियो में आईपीएस अधिकारी ने कहा कि आप मुझे खालिस्तानी कह रहे हैं, मैं आपके खिलाफ केस करूंगा. वह यह कहते हुए नजर आए कि मैंने आपके धर्म पर नहीं बोला तो आप कैसे बोल सकते हैं. एक पुलिस अफसर जिसने पगड़ी पहनी और जो ड्यूटी कर रहा है, उसको आप खालिस्तानी कह रहे हैं.