महाराष्ट्र के ठाणे में एक पशु क्लीनिक के कर्मचारी को बेजुबान कुत्ते को बुरी तरह पीटने के आरोप में पुलिस ने अरेस्ट किया है.आरोपी का नाम मयूर जाधव है, जो ठाणे में वेटिक पेट क्लीनिक में काम करता है. पुलिस ने जाधव को मंगलवार को क्लीनिक से गिरफ्तार किया. आरोपी का कुत्ते को बुरी तरह पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसके बाद लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी. मंगलवार को पशुओं से प्यार करने वाले विदित शर्मा ने एक वीडियो एक्स पर साझा किया था. इस वीडियो में पशु क्लीनिक पर काम करने वाला जाधव कुत्ते को स्ट्रेचर पर बुरी तरह पीटता दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: किसानों के दिल्ली कूच के साथ ही 5 बॉर्डर हुए सील, जानिए किन रूट्स पर मिलेगी इजी एग्जिट
जाधव ने न केवल कुत्ते को पीटा, बल्कि इसकी वीडियो भी बनवाई. वह कुत्ते को पीटते वक्त हंसता रहा.विदित शर्मा के वीडियो साझा करने के बाद रक्षा विशेषज्ञ अभिजीत अय्यर मित्रा ने आरोपी कर्मचारी की पहचान कर पुलिस को टैग किया था. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है मामले की जांच हो रही है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर लोग आरोपी को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं.