मध्य प्रदेश के दमोह में एक पुलिसकर्मी को शराबी के साथ ठेले पर सोता देख लोगों ने उसे जगाने की खूब कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मी भी नशे में था. लोगों को माजरा समझने में देर नहीं लगी. थोड़ी ही देर में लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया. जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. घटना कलेक्ट्रेट ऑफिस जबलपुर नाके के पास की है.
वरिष्ठ अधिकारियों तक जब इस वीडियो की जानकारी पहुंची. इस मामले में सीएसपी अभिषेक तिवारी ने कहा कि पता किया जा रहा है कि पुलिसकर्मी कौन है? इस बात की ली जाएगी कि उसने यह दृश्य किस परिस्थिति में निर्मित किया है और यदि वह दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.