आज कल खेती करने के नए-नए तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है. कहीं नई तकनीक के जरिए फसलों की उत्पादकता को बढ़ाया जा रहा है तो कहीं फसलों उर्वरकों से बचने के लिए जैविक खेती को बढ़ाया दिया जा रहा है,लेकिन क्या अपने कभी सुना है कि तरबूजों को अंडरवियर पहनाए गए हैं. ये तस्वीर देखिए यहां एक किसान ने तरबूजों को महिलाओं के अंडरवियर पहना रखें हैं.
जब किसान से पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया है तो उसने बताया कि फेंसिंग पर चढ़ी तरबूज की बेल को तरबूज समेत जमीन से ऊपर टिकाए रखने के लिए ऐसे अंडरगार्मेंट का यूज किया है. अंडरगार्मेंट तार पर फंसा होने के चलते तरबूजों को जमीन से लगने नहीं दे रहा जिससे उनके सड़ने की संभावना नहीं है. अब सवाल है कि सेक्सी अंडरगार्मेंट्स ही पहनाने की क्या जरूरत है तो जान लीजिए कि ऐसे अंडरगार्मेंट जालीदार होते हैं और फल की ऑक्सीजन नहीं रोकते.
ये भी पढ़ें: Viral: एक्सीडेंट तो छोड़िए गाड़ी पर डेंट तक नहीं लगेगा, ट्रक ड्राइवर ने ढूंढा अनूठा तरीका...देखें Video
जब से इन तरबूजों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है लोग इसपर खूब मजाक कर रहे हैं और टिप्पणी दे रहें हैं और अपने हिसाब से इसके पीछे के कारण तय कर हैं.एक यूजर ने लिखा- ये किसान जाली का प्रयोग भी कर सकता था, अंडरगार्मेंट की ही क्या जरूरत थी हालांकि, ये बेहद अजीब लेकिन कहीं न कहीं बेहतर तकनीक है जिससे कि तरबूज को बेहतर जिससे कि तरबूज को बेहतर तरीके से उगाया जा सकता है.