Viral News: बेंगलुरु का एक तकनीकी विशेषज्ञ जब सैन फ्रांसिस्को की सड़कों पर घूम रहा था तब वो अचानक गूगल के मालिक सुंदर पिचाई से टकरा गया. सुंदर पिचाई के साथ उसकी तस्वीर अब वायरल हो रही है. तस्वीर में पिचाई कैजुअल अंदाज में नजर आ रहे हैं, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
बेंगलुरु के तकनीकि एक्सपर्ट सिड पुरी ने कहा कि पिचाई के साथ तस्वीर अमेरिका की तकनीकी राजधानी में पहुंचने के तुरंत बाद ली गई थी. उनकी पोस्ट को अब 700,000 से अधिक बार देखा जा चुका है.
उन्होंने कैप्शन में लिखा, "एसएफ के पास जाओ, उन्होंने कहा, किसी ने मुझे सड़क पर सुंदर पिचाई से मिलने के लिए तैयार नहीं किया"
पिचाई इससे पहले सड़कों पर बिना किसी सुरक्षाकर्मी के घूमते नजर आए थे। हालांकि, एनडीटीवी के अनुसार, उस व्यक्ति ने बाद में स्पष्ट किया कि पिचाई के गार्ड ने फोटो खींची थी
आउटलेट ने कहा कि बेंगलुरु के तकनीकी विशेषज्ञ सिड पुरी वर्तमान में भारत में रेटूल के विकास प्रमुख के रूप में काम करते हैं
Amazon Sale: इस दिन से शुरू होगी अमेज़न की सबसे बड़ी सेल, प्राइम मेंबर्स को मिलेगा अर्ली एक्सेस