UP News: उत्तर प्रदेश स्थित लखनऊ के समिट बिल्डिंग (Summit Building) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो वायरल होने के बाद से ही समिट बिल्डिंग फिर से विवादों में है. दरअसल, यहां नशे में धुत एक युवती ने जमकर हंगामा किया, जिसका वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में बार के बाहर नशे में धुत युवती, युवक पर जमकर सैंडल और घूसे चलाती दिख रही है.
हालांकि,युवती के साथ एक दूसरी युवती भी मौजूद है जो उसे रोक रही है. मारपीट के दौरान ही युवती वहां लगे फ्लावर पॉट को भी युवक पर फेंकते हुए दिखाई दे रही है. हालांकि अब तक इस मामले में पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है, लेकिन पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर जांच कर रही है.
पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का खुद संज्ञान लिया है. प्रशासन का कहना है कि इस घटना के समय पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई थी. लेकिन इसके बाद भी बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर युवक और युवती की तलाश जारी है. पुलिस ने वहां के बार के बाउंसरों से पूछताछ की है. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में कई बार विवाद हो चुके हैं. पहले भी कई बार नशे के हालत में युवक-युवतियों के बीच लड़ाईयां हुई हैं. इसके लिए यहां पुलिस चौकी भी बनाई गई है. लेकिन इसके बाद भी ऐसी घटनाएं लगातार जारी हैं.
इन्हें भी पढ़ें :
Shamshera Movie Review: कमजोर स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स के चलते नाकाम रही फिल्म 'शमशेरा'