वीडियो में दिख रही दोनों तस्वीरें IAS ऑफिसर की है...दोनों चर्चा में हैं और दोनों का ओहदा भी एक है... पर इनके इस्तेमाल के तरीके में जमीन-आसमान का फर्क है. एक तरफ IAS संजीव खिरवार (Sanjeev Khirwar) हैं जो अपने कुत्ते को टहलाने के लिए, पद का गलत इस्तेमाल करते हुए दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम (thyagraj stadium) को खाली करवा देते हैं, और खिलाड़ियों के अभ्यास के रास्ते में रोड़ा बनते हैं. वहीं दूसरी ओर कटिहार के डीएम उदयन मिश्रा (Udayan Mishra) हैं.
जो एक सरकारी स्कूल में 'मिड डे मील' (Mid Day Meal) की गुणवत्ता जांचने के लिए खुद ही बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाने लगे. इस दौरान वो स्कूल कर्मचारी से मिड डे मील के बारे में सवाल करते भी नजर आए. डीएम उदयन मिश्रा ने कहा कि यह स्कूल का ही नहीं बल्कि पूरे इलाके का निरीक्षण था. और इस तरह का औचक निरीक्षण हर बुधवार और गुरुवार को किया जाता है.
उदयन मिश्रा की चौतरफा सराहना
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी डीएम उदयन मिश्रा कभी साइकिल से ऑफिस, तो कभी चुपचाप स्कूलों और दफ्तरों में औचक निरीक्षण करने पहुंच जाते हैं. ताकि इलाके के मौजूदा हालात से वाकिफ हो सके और लोगों के लिए जो जरूरी हो वो काम कर सकें, और उनके इस तरह के कामों की चौतरफा सराहना भी होती है. सोशल मीडिया पर डीएम उदयन मिश्रा की काफी तारीफ हो रही है.
वहीं सोशल मीडिया पर किरकिरी के बाद IAS संजीव खिरवार का ट्रांसफर लद्धाख और उनकी IAS पत्नी रिंकू दग्गा को अरुणाचल प्रदेश भेज दिया गया है.