Garba Dance Viral video : गुजरात (Gujarat) में गरबा (Garba) करते-करते 21 साल के युवक की मौत का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक वीरेन्द्र (Virendra Singh) अपने दोस्तों के साथ डांस कर रहा है. सभी लगातार गरबा कर रहे हैं. इस दौरान युवक का दोस्त उसका वीडियो बना रहा है. सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं. अचानक वीरेन्द्र गिर पड़ा. ये मामला आणंद (Anand district) के तारापुर की शिव शक्ति सोसायटी का है. घटना के वक्त का मामला सामने आया है. मृतक वीरेंद्र सिंह की गरबा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Viral Video: रामलीला में हनुमान का किरदार निभा रहे युवक की डांस करते-करते मौत
कुछ देर के लिए वहां मौजूद लोगों को कुछ समझ में नहीं आया लेकिन फिर उसे उठा कर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन वीरेन्द्र की मौत हो गयी. डॉक्टरों के मुताबिक वीरेन्द्र की मौत दिल का दौरा (heart attack) पड़ने से हुई है. आप देख सकते हैं कि वीडियो की शुरुआत में वीरेन्द्र थोड़ा असहज लग रहा है फिर भी वो डांस में दोस्तों का साथ देने लगता है. गरबा खेलते खेलते वीरेन्द्र जमीन पर गिर जाता है. बताया जा रहा है कि वीरेन्द्र को अचानक दिल का दौरा पड़ा. उसकी मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है.