Viral Video: ये वीडियो है एमपी के एक स्थानीय नेता के दबंगई की. रीवा नगर के दीनदयाल मंडल के उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता ऋतुराज चतुर्वेदी एक सैलून संचालक की पिटाई कर रहे हैं इतना ही नहीं उनके दुकान में तोड़फोड भी की जा रही है. दरअसल सैलून संचालक एक रिटायर फौजी दिनेश मिश्रा हैं जिनकी बीजेपी नेता ऋतुराज चतुर्वेदी के साथ तनातनी हो गयी थी. फिर क्या था ऋतुराज और उसके दो दोस्तों ने मिलकर दिनेश मिश्रा की पिटाई कर दी. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया है.
इस हमले में रिटायर सैनिक दिनेश मिश्रा समेत दो लोग जख्मी हो गए हैं. ऋतुराज और उसके दोस्त अनुराग मिश्रा और अमन चतुर्वेदी के खिलाफ कई धाराओं में (धारा 294, 323, 427, 452, 506, 34) मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है. हालांकि ये अभी तक पता नहीं चल पाया है कि विवाद की वजह क्या थी?
Viral Video: 'जंग का मैदान' बनी नोएडा की गली, लोगों ने जमकर बरसाए लाठी-डंडे
पीड़ित सेनानिवृत फौजी ने कहा कि वो इसका जवाब दे सकते थे लेकिन उन्होने मारपीट नहीं की. पुलिस पर आरोप लगाते हुए उन्होने कहा कि घटना के वक्त पुलिसकर्मी भी पास ही खड़े थे लेकिन उन्होने नहीं बचाया, बल्कि आरोपी को छोड़कर आए. पीड़ित दिनेश मिश्रा के मुताबिक ऋतुराज अपराधी प्रवृति का व्यक्ति है उसके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, लेकिन वो बेखौफ घूम रहा है.