ये हैं UP के Aligarh के अंतर्गत आने वाले छर्रा के बीजेपी विधायक (Chharra BJP MLA) रविन्द्र पाल सिंह (Ravindra Pal Singh) के गुर्गे..ये लोग टोल टैक्स (toll tax) मांगने पर टोल बुथ कर्मचारियों (Toll Plaza Staff) को पीट रहे हैं..इतना ही नहीं इनलोगों ने टोल प्लाजा पर लगा बेरियर भी तोड़ दिया है. दरअसल स्कॉर्पियो पर सवार होकर ये गुर्गे एनएच 91 टोल प्लाजा से होकर गुजर रहे थे. इस गाड़ी पर विधायक जी की स्टीकर लगी हुई थी. इसके बाबजूद टोल बुथ कर्मचारी ने जब इनसे टोल मांगने की जुर्रत की. फिर क्या था टोल कर्मियों को इनलोगों ने टोल प्लाजा के केबिन में घुसकर पीटना शुरू कर दिया. मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गाड़ी का नंबर up 81 BR-7000 है. इस गाड़ी ने टोल नाका तोड़ा है. बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक की गाड़ी में सवार ये कार्यकर्ता बिना टोल दिेए अपनी गाड़ी को जबरन टोल प्लाजा से निकालने लगे. इस दौरान टोल कर्मचारी ने इन्हें रोका था. इस पर ये आग बबूला हो गए और टोल कर्मचारियों को थोंस दिखाते हुए मारने लगे. टोल प्लाजा कर्मी ने मारपीट करने वाले विधायक रविन्द्र पाल सिंह के गुर्गों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया. इस मामले में एक आरोप को गिरफ्तार किया गया है.
बताया जा रहा है कि जिस वक्त भाजपा विधायक के गुर्गो द्वारा टोल कर्मियों की पिटाई की जा रही थी, उस दौरान टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में घटना का लाइव वीडियो कैद हो गया, जो अब वायरल है. इस मामले में टोल प्लाजा मैनेजर का कहना है कि बुधवार की देर शाम करीब 8:25 बजे की वारदात हैं.