फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के (fiance) फियोन्से और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) जब बुधवार को मॉनसून सत्र में हिस्सा लेने के लिए संसद पहुंचे तो उनके साथ ऐसा वाक्या हुआ कि वो सुर्खियों में आ गये.
दरअसल एक कौए ने उनके सिर पर चोंच मार दिया. घटना की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि राघव चड्ढा कौए से बचने की कोशिश कर रहे हैं.
दरअसल बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ये तस्वीर शेयर की है. ट्वीट पर तंज कसते हुए लिखा गया है कि झूठ बोले कौआ काटे, अब तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया.
Monsoon Session: राज्यसभा से निलंबित AAP सांसद संजय सिंह से मिलीं सोनिया गांधी, कही ये बात