एक मई यानी मजदूर दिवस पर यूपी में गोंडा की असिस्टेंट लेबर कमिश्नर रचना केसरवानी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है.... इस वीडियो में मैडम केसरवानी नशे में धुत हंगामा करती हुई नजर आ रही हैं। महिला पुलिसकर्मी उन्हें समझाने और कार में बैठाने की कोशिश करती हैं, लेकिन नशे में धुत महिला अधिकारी रौब झाड़ते हुए उसके साथ अभद्रता करती हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, असिस्टेंट लेबर कमिश्नर रचना केसरवानी ने दोपहर में शराब के नशे में गाड़ी डिवाइडर से लड़ा दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस से उलझ गईं. वीडियो में देखा जा सकता है कि बहुत मुश्किल से महिला पुलिसकर्मी ने अधिकारी को गाड़ी में बैठाया, लेकिन वह पुलिस से भिड़ती रहीं.
पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी वह उन्हें गाड़ी में नहीं बिठा सके. महिला अधिकारी यह भी कहती हैं कि कोई वीडियो बना रहा है. इस दौरान रौब दिखाते हुए कहा कि कमिश्ननर को फोन लगाऊंगी. वीडियो बहराइच के जरवल रोड थाने के लखनऊ रोड का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद महिला अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है.