Viral VIdeo: इन दिनों जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में भारी बर्फबारी हो रही है. कई इलाके तो बर्फ की चादर में लिपट गए हैं. वहां पहुंचे सैलानी तो आनंद ले रहे, लेकिन छोटे बच्चे भी खूब इन्ज्वॉय कर रहे हैं. कश्मीर में बर्फबारी पर रिपोर्टिंग कर रही दो छोटी मासूम बच्चियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में दोनों बच्चियां न्यूज एंकर की तरह बर्फबारी की जानकारी दे रही हैं. एक बच्ची कहती कि ' फाइनली कश्मीर में बर्फ गिर गई है. हम यहां पर बहुत ज्यादा एन्जॉय कर रहे हैं, मस्ती कर रहे हैं. यहां चारों तरफ कितनी सारी बर्फ है, जैसे दूध की लहरें बह रही हों."
'आपको लग रहा होगा कि हमको कितना ठंड लग रहा है, लेकिन मुझे लग रहा है कि मैं जन्नत के बीचो बीच बैठी हूं और मेरे आस पास दूध की लहरें हैं.' 'यहां आस पास बहुत सारी बर्फ है, मुझे तो लग रहा है कि मैं यहीं पर डूब जाऊंगी.'
बता दें कि इस वीडियो को महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक्स पर शेयर किया है. आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया है, जिसमें लिखा है, "बर्फ पर स्लेज या बर्फ पर शायरी. मेरा वोट दूसरे को जाता है..."
बच्चों की बातें सुनकर लोग खुद को वीडियो शेयर करने से रोक नहीं पा रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. लोगों ने रिएक्ट करते हुए कहा कि ये असली क्यूटियां हैं.
इसे भी पढ़ें- Grammy Awards 2024: Shankar Mahadevan और Zakir Hussain समेत इन दिग्गजों ने बढ़ाई देश की शान