Viral Video of Birthday Girl: जब हंसती खेलती बच्ची अपने बर्थडे के मौके पर मौत की गोद में समा जाए तो किसे अफसोस नहीं होगा. एक ऐसा ही दर्दनाक मामला पंजाब के पटियाला से सामने आया है. यहां पटियाला के रहने वाले एक परिवार का दावा है कि उनके घर की 10 साल की बच्ची की बर्थडे केक खाने से मौत हो गई है.
ये केक ऑनलाइन ऑर्डर किया गया था. बच्ची का मौत से चंद घंटे पहले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. जिसमें वो अपना बर्थडे मनाते हुए काफी खुश नजर आ रही है.
वीडियो में बच्ची सही सलामत दिख रही है. बच्ची के परिवार का कहना है कि केक खाने से उसकी हालत बिगड़ गई, कुछ घंटों बाद शरीर ठंडा पड़ गया था, हालांकि जब अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉकटर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.