भीषण गर्मी के सितम से पूरा देश बेहाल है. इस बीच सोशल मीडिया पर तेज धूप में पूड़ियां तलने का वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो मध्य प्रदेश के श्योपुर शहर के पुराने बस स्टैंड के पास रहने वाली बीजेपी नेत्री कल्पना राठौर का है. वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह कल्पना गैस चूल्हे या अन्य किसी दूसरे उपकरण के बिना ही छत पर रखी कढ़ाई में तेज धूप के बीच पूड़ियां तल रही हैं.
श्योपुर की भाजपा नेत्री कल्पना राठौर का कहना है कि भीषण गर्मी को देखकर उनके मन में आया कि क्यों न तेज धूप और भीषण तापमान में कढ़ाई में पूड़ियां बनाई जाएं. इसके लिए उन्होंने तेज धूप में 3 घंटे के लिए कड़ाई रखी. जब कड़ाई गर्म हो गई तो उसमें तेल डाल दिया और फिर पूड़ियां और पोंगे तले.