सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स बाइक पर बेहोश दादा को लेकर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दाखिल होता दिख रहा है. यह घटना मध्य प्रदेश के सतना के सरदार वल्लभभाई पटेल जिला अस्पताल में हुई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो में दिख रहा शख्स अपने दादा को बाइक पर बिठाकर अस्पताल ले गया, क्योंकि दादा शनिवार रात बीमार पड़ गए थे. घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. जब डॉक्टर को घटना के बारे में पता चला, तो उन्होंने उस व्यक्ति को आपातकालीन कक्ष के अंदर अपनी बाइक लाने के लिए डांटा.