Viral Video: उत्तर भारत (North India) में पारा अपने चरम पर है. इंसान क्या जानवर भी तपती गर्मी से परेशान हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल एक प्यासे बंदर को बोतल से पानी पिलाता (Monkey Drinking Water) नजर आ रहा है. बंदर को भी पानी पीकर काफी राहत मिली. ट्रैफिक कॉन्स्टेबल (Traffic Constable) के साथ उसका सहकर्मी भी इस समय मौजूद था, जिसने पूरी घटना को अपने मोबाइल के कैमरे से कैद कर लिया. इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया में काफी पसंद कर रहे हैं और शेयर कर रहे हैं.
गौरतलब है कि मौजूदा समय में तापमान के बढ़ने से पृथ्वी पर हालात धीरे-धीरे बिगड़ते जा रहे हैं. पिछले कुछ सालों में ग्लोबल वार्मिंग और औद्योगिक कारखानों की वजह से तापमान में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिसके कारण समय के साथ-साथ गर्मी भी विकराल रूप लेती जा रही है.