Viral Video: अक्सर बेहतरीन टीम वर्क के लिए चीटिंयों का उदाहरण दिया जाता है. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है, जिसमें चीटियों (Ants) की टीम एक सोने की चेन (Gold Chain) उड़ा ले जाती हैं.
ये भी पढ़ें: Manipur: सेना के कैंप पर टूटकर गिरा पहाड़, टेरिटोरियल आर्मी के 30-40 जवान दबे
यकीन नहीं हुआ ना क्योंकि आपने खानेपीने की चीजों के आसपास तो चीटियों के झुंड को देखा होगा...लेकिन इन्हें सोने से भी इतना प्यार है ये शायद ही लोग जानते हो. कम से कम इस वीडियो में तो यही दिख रहा है, जिसमें चीटियों के ग्रुप को एक लंबी सोने की चेन को खींच चट्ठानों की ओर ले जाते हुए देखा जा सकता है.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के एक अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है ये चेन स्मगलर हैं, इन चोरों पर किस तरह का मुकदमा किया जाए.
वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि यह वीडियो किसी चट्टानी इलाके का है. हालांकि वीडियो में ये पता नहीं चल पाया कि चीटियों का झुंड उस चेन को कहां तक खींचकर ले गया.