Viral Video: अलग-अलग अंदाज में सेल्फी (Selfie) लेने के बढ़ते ट्रेन्ड (Trend) के बीच लोग कई बार खतरे को भी नजरअंदाज करते दिख जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहा है. जिसमें समुद्री लहर में कई लोगों को बहते देखा जा रहा है.
दरअसल, लहरों के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में कुछ लोग किनारे से आगे बढ़ गए, पर अचानक ऊंची लहरे उठ जाती हैं और लोगों को उसमें गिरते देखे जा सकता है. हालांकि लहरों ने उन्हें बहाकर किनारे पर ही ले आई पर सेल्फी लवर्स का लहरों के साथ तस्वीर लेने का शौक उनपर भारी भी पड़ सकता था.