Viral Video: जोधपुर (Jodhpur) में बेटे की बेरहमी और बेशर्मी (quarrel son) देखकर हर व्यक्ति ये कहने के लिए मजबूर है कि हाय राम..क्या कलयुग आ गया है.. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक बेटा अपने पिता को रोड पर पीट रहा है. ये दिल दहला देने वाला वीडियो राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर का है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बेटा न सिर्फ अपने पिता पर लगातार थप्पड़ बरसा रहा है बल्कि उसने पिता को बिना कपड़ों के घर से बाहर भी निकाल दिया है. (thrown out of the house) बीच सड़क पर बुजुर्ग की पिटाई का ये वीडियो सामने आते ही पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक पिता राजेंद्र गौड़ काजरी दस साल पहले रिटायर हो गए. वो (केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान केन्द्र, जोधपुर में टेक्निशियन के पद पर कार्यरत थे. राजेंद्र अपने दो बेटों के साथ कॉलोनी में रहते हैं. रविवार को उनके छोटे बेटे ने शराब पीने के लिए रुपये की मांग की. पिता के मना करने पर बेटा आगबबूला हो गया. उसने पिता को बिना कपड़ों के घर से बाहर निकाल दिया और गली में दौड़ा कर पीटा. बेटे को बुजुर्ग ने समझाने की कोशिश की तो वो ताबड़तोड़ थप्पड़ मारने लगा. यह पूरी घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
पिता राजेंद्र गौड़ के भतीजे विवेक गौड़ ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और बेटा छत्रसाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने आरोपी बेटा छत्रसाल को गिरफ्तार कर लिया है. पड़ोसियों का कहना है कि आरोपी बेटा आए दिन पिता को परेशान करता है. नशे में पहले भी वह कई बार उत्पात मचा चुका है. उससे पूरा मोहल्ला परेशान रहता है.