छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा (Sukma) जिले में दो पुलिसकर्मी की मारपीट (assault of two policemen) का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक थानेदार, कॉन्स्टेबल की पिटाई करता नजर आ रहा है. वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद अधिकारियों ने पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. पुलिस का कहना है कि थाने में तैनात दोनों पुलिसकर्मी और एक पुलिस अधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir: आ गई अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख, जानिए क्या होंगी खूबियां ?
खबर के मुताबिक बीते सोमवार को गोलापल्ली थाने में वहां के कुछ ग्रामीण अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे. ग्रामीणों की समस्याओं को सुलझाने के दौरान थानेदार मंगलू राम दुग्गा और कॉन्स्टेबल जोगा आपस में ही उलझ गए और मारपीट करने लगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे थानेदार साहब, चप्पलों से कॉन्सटेबल की पिटाई कर रहे हैं. इस दौरान वो भद्दी-भद्दी गालियां देते भी सुनाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें : भारतीय नोट पर कब छपी गांधीजी की तस्वीर? भारत में नोटों का क्या है इतिहास?
क्या बोले स्थानीय
बताया जा रहा है कि दो समुदायों के बीच हुए विवाद को लेकर दुग्गा और जोगा के बीच मारपीट हुई. छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम का कहना है कि गोलापल्ली गांव में ईसाई समुदाय के लोगों पर स्थानीय ग्रामीणों की ओर से कथित तौर पर हमला किया गया. इसी मामले में हमलावरों पर कार्रवाई की मांग की गई, जिसके बाद दुग्गा और जोगा के बीच मारपीट की नौबत आ गई.