भारत सरकार ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से तमिलनाडु के धनुषकोडी में भारत की आखिरी सड़क के मंत्रमुग्ध कर देने वाली एक वीडियो शेयर की है.ये शानदार वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
भारत सरकार ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'लुभावनी सुंदरता को देखो.पोस्ट में वीडियो का क्रेडिट थिरुमाला संचारी को दिया गया है.
यदि आप भी धनुषकोडी की इस मन को मोह लेने वाली भारत की आखिरी सड़क को देखना चाहते हो तो सड़क और ट्रेन का मार्ग सबसे अच्छा होगा. यहां सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन रामेश्वरम है जो यहां से 18 किमी दूर है. वहीं सड़क के जरिए इस स्थान पर जाने के लिए रामेश्वरम से नियमित रूप से बसें चलती हैं. अगर आप अपने निजी वाहन से धनुषकोडी जा रहे हैं तो यह सबसे आसान तरीका होगा.