मध्यप्रदेश के सागर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक महिला को दरिंदो ने लोहे के रॉड से पिटाई की. इस दौरान महिला अपने 5 बच्चे के बच्चे के लिए गुहार लगा रही थी. लेकिन दरिंदे नहीं माने. बताया जा रहा है कि माँ सिर्फ अपने 5 साल के बच्चे के लिए दूध मांग रही थी.
हालांकि घटना के दौरान वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे. किसी ने उसे बचाने की कोशिश तक नही की. हैरानी की बात यह है कि दरिंदो को 5 साल के बच्चे पर भी दया नही आई.
यह वारदात 12 अगस्त की है, जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो सागर के गोपालगंज थाना क्षेत्र का है. उधर, गुरुवार को वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए नंदलाल रैकवार, विक्की यादव, भगवानदास प्रजापति की गिरफ्तारी की है.