अचानक हार्ट अटैक (Sudden Heart Attack) आने से मौत के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला यूपी के फतेहपुर का है. जहां एक कलाकार की मंच पर किरदार निभाते हुए मौत हो गई. पूरा मामला धाता क्षेत्र के सलेमपुर गांव का है. जहां रामलीला में रामस्वरूप हनुमान का किरदार निभा रहे थे. लंका में आग लगाने के लिए जब पूंछ में आग लगाई गई. इसी दौरान उन्हें अटैक पड़ गया. रामस्वरूप तख्त पर बैठने की कोशिश करने लगे, लेकिन उनसे बैठा नहीं गया वो सिर के बल नीचे गिर गए. इस घटना के बाद पंडाल में सन्नाटा पसर गया.
घटना के वक्त रामस्वरूप के पत्नी और दो साल की बेटी भी रामलीला देख रही थीं. रामस्वरूप कई सालों से रामलीला में हनुमान का किरदार निभा रहे थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.